![e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b8e0a587 e0a4aee0a58ce0a4a4e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a486e0a495e0a4a1e0a4bce0a58be0a482 617d34b7343e8](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/10/e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be-e0a4b8e0a587-e0a4aee0a58ce0a4a4e0a58be0a482-e0a495e0a587-e0a486e0a495e0a4a1e0a4bce0a58be0a482_617d34b7343e8.jpeg)
आउटलुक टीम
इसे भी पढ़ें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले भले ही कम होते नजर आ रहे हैं, लेकिन दैनिक मौतों की तादाद ने चिंताएं बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले आए, 13,543 रिकवरी हुईं और 549 लोगों की कोरोना से मौत हुई।इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले और 86 मौतें भी शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
लगातार 36 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से नीचे रही है और लगातार 125 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.47 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जो पिछले 26 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है।
आंकड़ों में कोरोना
कुल मामले: 3,42,60,470सक्रिय मामले: 1,61,555कुल रिकवरी: 3,36,41,175कुल मौतें: 4,57,740कुल वैक्सीनेशन: 1,05,43,13,977