छत्तीसगढ़

मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी ने ही नहीं लगवाया टीका

Publish Date: | Thu, 09 Dec 2021 11:39 PM (IST)

बलौदा (नईदुनिया) । जनपद पंचायत बलौदा के मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी ने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नही लगवाया है । एक तरफ जनपद पंचायत कार्यालय से पूरे ब्लाक में मैगा वेक्सिनेशन महाअभियान कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की जाती है । वही दूसरी तरफ इसी जनपद पंचायत के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी अभी तक वैंक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे है। ऐसे में जवाबदार अधिकारी अगर शासन के आदेशों का पालन नही करेंगे तो आखिर अभियान कैसे सफल होगा । जनपद पंचायत के सीईओ आकाश सिंह ने ब्लाक में मैगा वेक्सिनेशन के पहले 2 दिसम्बर को पत्र जारी कर जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी ,मनरेगा अधिकारी कर्मचारी , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदा के अधिकारी कर्मचारी, व समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को कोविड 19 का टीका लगवानेकी जानकारी दो दिवस के अंदर कार्यालय में जमा करनेका आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिनको भी टीका नही लगा है वे अपने व परिवार के सभी सदस्य जिनका प्रथम डोज लग गया है एवं दूसरा डोज लगाये जाने का समय आ चुका है या एक भी डोज नही लग पाया है वे 5 दिसम्बर रविवार को विभिन्ना टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगें तथा इसकी जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । इसके बाद जनपद पंचायत बलौदा के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी टीका लगवाने से बच रहे हैं। जनपद पंचायत के अंतर्गत 65 ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक , मेट व तकनीकी सहायक हमेशा कार्यक्रम अधिकारी के आफिस में आते जाते रहते हैं । टीका नही लगने के कारण किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रांन को ध्यान में रखते हुए बलौदा ब्लाक में दो दिन मैगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया । बलौदा ब्लाक में 103 वेक्सिनेशन टीम बनाकर घर घर जाकर टीका लगाया गया । इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी हृदय शंकर भारद्वाज का कहना है कि वे टीका लगवाएंगे।’जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारियों को टीका लगाने और उसकी जानकारी देने को कहा गया है । सूची को जिला कार्यालय भेजा जाएगा । कार्यक्रम अधिकारी को टीका लगवाने के लिए कहा गया हैमगर वे शारीरिक परेशानी बता रहे हैं। आकाश सिंह सीईओ जनपद पंचायत बलौदा

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button