अन्‍यराजनीति

Lok Sabha Chunav 2024: आधी आबादी पर राहुल का दांव, बोले- सरकार बनी तो महिलाओं को नौकरियों में देंगे 50% आरक्षण

Rahul Gandhi promises in Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए गारंटी देने का दौर जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी दल एक से बढ़कर एक वादे करने में लगे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें पीछे नहीं हैं. अपनी पार्टी की ओर से कई चुनावी गारंटी जारी कर चुके राहुल गांधी ने नया वादा किया है कि अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं का रिजर्वेशन बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा. उन्होंने राजनीति से लेकर सरकारी नौकरियों तक में महिलाओं की बेहद कम मौजूदगी पर भी सवाल उठाए हैं.

‘सिस्टम में महिलाओं की भागीदारी कम क्यों’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? 10 सरकारी नौकरियों में से बस 1 पद पर महिला क्यों है? क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50% नहीं है? क्या हायर सेकेंडरी और हायर एजुकेशन तक महिलाओं की मौजूदगी 50% नहीं है? अगर है तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों?’ 

‘कांग्रेस चाहती है- आधी आबादी, पूरा हक़’

अपनी पार्टी की ख्वाहिश बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है- आधी आबादी, पूरा हक़, हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि सभी नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं. हम संसद और विधानसभा में भी महिला आरक्षण को तुरंत लागू करने के पक्ष में हैं.’

‘सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य’

महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य, स्टेबिलिटी और आत्मसम्मान से भरी महिलाएं सही मायने में समाज की शक्ति बनेंगी. 50% सरकारी पदों पर महिलाओं का होना देश की हर महिला को ताकत देगा और ताकतवर महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी.’ 

लगातार उठा रहे महिलाओं के मुद्दे

बता दें कि देश की आधी आबादी को अपने फेवर में करने के लिए राहुल गांधी लगातार महिला कल्याण से जुड़े वादे कर रहे हैं. उन्होंने 15 मार्च को भी महिला भागीदारी को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि चाहे दफ्तर हो या घर, महिलाएं मेहनत करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटती. महिलाओं को जीवन में और बढ़ाने के लिए कांग्रेस ‘गृहलक्ष्मी न्याय गारंटी’ लेकर आई है. इस योजना में उन्हें साल में 1 लाख रुपये मिलेंगे. इससे न केवल गरीबी का खात्मा होगा, बल्कि महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. 

पीएम मोदी भी दौड़ में लगे

लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए केवल राहुल गांधी ही सक्रिय ही नहीं है बल्कि पीएम मोदी भी लगातार इसी जुगत में लगे हुए हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत कुछ महीनों पहले ही कर दी थी, जब उन्होंने कहा था कि देश में केवल 4 जातियां हैं. ये हैं महिलाएं, किसान, युवा और गरीब. ऐसा करके उन्होंने सीधे तौर पर महिला मतदाताओं से खुद को कनेक्ट करने की कोशिश की थी कि उनका कल्याण मोदी सरकार के टॉप एजेंडे में है. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button