अन्‍य
Trending

ED का चुनावी ‘टिड्डी दल’ की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं मोदी: अशोक गहलोत। छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई एवं अन्य विजिलेंस विभागों की कार्रवाई से अब तक कांग्रेस को नुकसान नहीं वरन और भी मजबूत होकर उभर आई है: सीएम भूपेश बघेल

Rajasthan CM

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे से राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसे हताशा में उठाया गया कदम बताया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है। इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं। कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया। अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए।”

बात केवल राजस्थान तक सीमित नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी ईडी भेजकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता रहा है। अब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया है कि तेलंगाना चुनाव में बीजेपी (BJP) और बीआरएस (BRS), कांग्रेस को हराने के लिए सरकारी संस्थाओं का गलत उपयोग कर रही है। कुछ अफसर कई सालों से एक ही जगह पर हैं, BRS को इलेक्शन फंड्स देने के लिए काम कर रहे हैं। रिटायर्ड अफसरों को रेगुलर पोस्टिंग देकर, विपक्षी पार्टी को परेशान करने के लिए ‘प्राइवेट आर्मी’ की तरह काम कराया जा रहा है।कई सारे मीडिया संस्थान कांग्रेस के बारे में गलत खबरें छाप रहे हैं। जिसके बारे में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की और तुरंत कार्यवाही की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार भाजपा के लोग भी कांग्रेस को ही वोट करेंगे। क्योंकि वे जानते हैं कि कर्ज तो उनका भी माफ होता है, 20 क्विंटल/एकड़ धान तो उनका भी खरीदा जाएगा। पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार के काम से सब खुश हैं, तभी तो भाजपा नेता स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए चिट्ठियां लिखते हैं। और स्वामी आत्मानंद स्कूल में अपने बच्चों को शिक्षा दिलवा रहे है। अब उनका भी है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार। हकीकत में जाने तो सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 वर्षो में वादे के मुताबिक जिस गति से जनहित में चहुमुखी विकास के कार्य किए है, उनका रुझान जनता से आना तय हो चुका है, तय मतदान के पूर्व से ही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व मे एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना दिखाई दे रहे। और जनता की नजरिए से भाजपा की केन्द्रीय सत्ता की छवि से भाजपा को जानें तो प्रत्येक की जुबान पर अब यह बैठ चला है कि केंद्र की भाजपा सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों एवं प्रदेशों में जहां कांग्रेस एवं अन्य दलों की सरकार है, वहां ईडी और अन्य विजलेस करवाही कर कांग्रेस एवं अन्य दलों के सरकार एवं उनके नेताओ को परेशान कर उनकी छवि बिगाड़ना चाह रही है, जिससे कि चुनाव में उन दलों एवं पार्टियों को नुकसान पहुंचे। कई स्वतंत्र पत्रकार भी यह समझ रहे हैं कि ईडी, सीबीआई एवं अन्य विजिलेंस विभागों की कार्रवाई से अब तक कांग्रेस को नुकसान नहीं वरन और भी मजबूत होकर उभर आई है। बरहाल ईडी, सीबीआई एवं अन्य विजिलेंस विभागों की कार्रवाई से नतीजा क्या निकलता है यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल चुनाव प्रक्रिया में नेतागण प्रचार प्रसार में लगे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button