अन्‍य
Trending

9 मार्च को भिलाई में उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य “स्वामिश्रीः” अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती १००८* जी का होगा आगमन

  • 9 मार्च को भिलाई में उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य* ‘स्वामिश्रीः’ * अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती १००८* जी का होगा आगमन
  • 9 मार्च दोपहर 3 बजे हनुमान वाटिका में होगा धर्म प्रवचन
  • 10 मार्च प्रात 6:30 बजे होगा दीक्षा समारोह

भिलाई। आज सुपेला स्थित कॉफी हाउस में श्री धर्मेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की परमाराध्य धर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ‘स्वामिश्रीः” अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘१००८’ जी का आगमन आगामी 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को उनके निवास स्थान में हो रहा है। जहां स्वामी श्री जी द्वारा दिनांक 9 मार्च को धर्म प्रवचन एवं दिनांक 10 मार्च को प्रातः 6.30 बजे से दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

धर्मेंद्र यादव ने पत्रकार बंधुओ के साथ प्रदेश एवं भिलाई के समस्त श्रद्धालु गणों को सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि उक्त धर्मसभा प्रवचन में प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को परमाराध्य धर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ‘स्वामिश्रीः” अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘१००८’ जी के श्रीमुख से अमुर्तज्ञान एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता के दौरान उत्कर्ष भट्ट, डामेंद्र परगनिहा, शरद मिश्रा एवं पत्रकार गण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम विवरण :-

*धर्म प्रवचन*

दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार स्थल हनुमान वाटिका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्टेट बैंक के पास भिलाई जिला दुर्ग (छ. ग.) दोपहर 3.00 बजे से

दीक्षा समारोह

दिनांक 10 मार्च 2024 रविवार स्थल- हमारे निवास स्थान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्टेट बैंक के पास भिलाई जिला दुर्ग (छ. ग.) प्रातः 6.30 बजे सेे…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button