अन्‍य
Trending

शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का कार्यक्रम में अनोखी प्रस्तुति के साथ सत्र में पूरी उपस्थिति दर्ज करने वाले 11 छात्र को शत प्रतिशत उपस्थिती पुरस्कार से किया गया सम्मानित

भिलाई। स्कूलिंग के अंतिम पलों में विदाई की परंपरा का निर्वाह करते हुए दिनांक 10.02.2025 को शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आकर्षक परिधान में सभी विद्यार्थी समारोह में उपस्थित हुए। जलसे का श्री गणेश लौकिक रीतियों से संपन्न हुआ- पधारे गणमान्य अतिथि अखिलेश यादव (इंडिया नेवी, मुंबई), अंशुल अग्रवाल (सहकारिता पदाधिकारी सीजी लोक सेवा आयोग) योगिता साहू (न्यूज ऐंकर दूरदर्शन रायपुर), मोनिका ठाकुर (अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर), कुणाल वाल्देकर (एचआर आईआईटी भिलाई) आदि प्रभारियों एवं अतिथि-छात्रों का बैच के साथ पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया। अतिथियों के साथ संस्थानायक संजय ओझा ने मां शारदे की प्रतिमा के समुख दीप प्रज्ज्वलित कर अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य व शाला की स्वर्णिम कीर्ति की कामना की। राष्ट्रगान के पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं ने “भक्ति-अमृत” स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, विद्यार्थियों के प्रेरणा संचार हेतु विश्व पटल पर अपनी बौद्धिक प्रतिमा का परचम लहराने वाले (पास-आउट) विद्यार्थियों का पी.पी.टी. प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी सम्मान और पुरस्कार से जुड़ी–इस सत्र में पूरी उपस्थिति दर्ज करने वाले 11 छात्र को शत प्रतिशत उपस्थित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋषिता गुलहाने, आयुष मिश्रा, खुशबू गौतम, रोशन चौधरी, सानिया साव, हिमांशु जंघेल ने (सर्व अनुसाशित छात्र), अपनी कर्मठता, लगशीलता और नव सर्जनात्मकता से विशेष अन्वेशी छात्रा- तनुश्री पात्रा, हर्षिका चौधरी एवं प्रज्ञा वर्मा (बीजी बी), हर्ष कुमार ओझा, आशुतोष साहू एवं दिव्यांश कुमार वर्मा (बीजी ड्रोन) को सुशोभित किया गया। हॉस्टल गर्ल्स हर्षिता ठाकुर और बेस्ट हॉस्टल बॉय हिमांशु जंघेल विद्यार्थियों की उपाधि दी गई। आयोजन का धैर्य-प्रतीक्षा उन पलों में दिखी जब सभा-सुन्दरी में तहजीब रजबिया, शील महाजन एवं तानिया को पुष्पवर्षा के साथ सुन्दरी ताज और शेसे से सुशोभित किया। हैंडसम बॉय आवर्ड दिव्यांश तोमर, सक्षम आनंद एवं अंशुल ने जीता।आदित्य चौधरी, अदिति मिश्रा एवं निधि पटेल (बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर) को 11000/- की नगद राशि से सम्मानित किया गया।इस समारोह में 12वीं के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करती हुई हेड गर्ल अदिति मिश्रा ने शाला प्रबंधन और समस्त गुरुजनों के प्रति अपनी मधुर अनुभूति व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। आशीर्वाद समारोह में उपस्थित पूर्व के छात्रों की गरिमामय उपलब्धियों का संकेत देते हुए शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा जी ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि लक्ष्य कोई भी रखें पर समर्पण 100% दे। कच्चे विश्वास और नींद के सपनों से कुछ भी हासिल नहीं होता। बाज की नजर और लोहा पिघला देने वाला पुरुषार्थ परिस्थितियों में दोष नहीं मौका खोज लेता है।मंच संचालन का दायित्व रमिंदर कौर और एन. सुनील कुमार ने निभाई। आभार प्रदर्शन डैनिश कुमार साहू एवं जैनब खान शारदा विद्यालय के छात्रो ने दिया। सुरुचि भोजन के साथ यह यादगार पलो में उत्सव पूर्ण हुआ।इस समारोह पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार (शकुन्तला विद्यालय), मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), प्राचार्य सुतापा सरकार (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), व्ही दुबे, अभय दुबे, आरती मेहरा, उपप्राचार्य जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सुनीता सक्सेना, सीनियर मिस्टेªस बलजीत कौर सृष्टि एंव सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, कला केन्द्र की प्राचार्या आरती जयकुमार राजेश वर्मा, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button