अन्‍य
Trending

31 जनवरी 2025 को मुंगेर जमालपुर (फुलका) हांको रथ हम पान है कि होगा महासम्मेलन

जमालपुर। 31 जनवरी 2025 को बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर फुलका स्थान पर हांको रथ हम पान है कि महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि आयोजन का संदर्भ बिहार सरकार के द्वारा तांती ततमा जाति को पान सांसी जाति में विलोपित कर अनुसुचित जाति का आरक्षण दिए जाने के बाद आरक्षण समाप्ति और तांती ततमा को पान सांसी का अंग ना मान पिछड़े वर्ग की जाति मानते हुए पिछड़े वर्ग का आरक्षण सूची में शामिल किए जाने पर पूरे बिहार राज्य में तांती ततमा बनाम विलोपित पान जाति के लोग समाजिक एकता को मजबूत कर संविधानिक अधिकार की लडाई सड़क से सरकार तक लड़ रहे हैं, लेकिन अब वोट शक्ति की पॉवर से अधिकार की लड़ाई लड़ने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज की जनसंख्या के आधार पर बहुमत का बल दिखाने सामाजिक गोलबंदी के लिए समाज को जागृत कर महासम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 24 जनवरी को पाटम सीताकुंड, बांक बड़ी दुर्गा स्थान एवं मुंगेर जिले में घर घर जाकर पान समाज को महासम्मेलन में आने के लिए निवेदन किया गया। महासम्मेलन को सफल बनाने लिए सुरज कुमार, हरेंद्र तांती, इंद्रदेव तांती, चंदन कुमार तांती के साथ स्वजाति बंधु ने मिलकर गांव का दौरा किया। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय पान समाज के सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार तांती ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button