![IMG 20250128 WA0233](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0233.jpg)
दुर्ग । दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के 1174 नामांकन जमा हुए। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंच के 1052, सरपंच के 113, जनपद पंचायत सदस्य के 08 तथा जिला पंचायत सदस्य के 01 नामांकन जमा हुए है।