अन्‍य

‘मिड डे मील योजना’ का नाम बदलने पर छिड़ा विवाद, विपक्ष ने साधा निशाना, कहा- केवल नाम बदलने से लोगों को क्या मिलेगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीटीआई

e0a4aee0a4bfe0a4a1 e0a4a1e0a587 e0a4aee0a580e0a4b2 e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8e0a4be e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4ace0a4a6 6155bdb1402f9

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मिड डे मील योजना का नाम बदलकर ‘पीएम पोषण’ योजना कर दिया गया है। इसके तहत पांच साल के लिए सरकार ने कुल 1.3 लाख करोड़ का बजट भी आवंटित किया है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का नाम बदलने पर अब राजनीतिक युद्ध छिड़ गया है। विपक्ष दलों ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधना शुरू कर दिया है। 

सरकार की इस योजना का विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि केवल पुरानी स्कीम का नाम बदला गया है और उसे हर प्रकार से निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की गई है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि 1995 की पुरानी मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना का नाम बदलने के बजाय शायद सरकार को सभी भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर के अदानी अधिग्रहण का नाम बदलकर पीएम पोषण योजना कर देना चाहिए!

e0a4aee0a4bfe0a4a1 e0a4a1e0a587 e0a4aee0a580e0a4b2 e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8e0a4be e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4ace0a4a6 6155bdb24b275

इतना ही नहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मसले पर ट्वीट किया कि मिड डे मील स्कीम का नाम बदल कर पीएम पोषण कर दिया गया है। नाम बदलने से यह कैसे सिद्ध होगा कि उत्तर प्रदेश में पीएम पोषण के नाम पर भी बच्चों को केवल नमक-तेल रोटी नहीं परोसी जाएगी? और अगर किसी जमीनी पत्रकार ने मामला उठाया तो उसे छह महीने जेल में नहीं काटने पड़ेंगे?

बता दें कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि अभी जो मिड-डे मिल की योजना चल रही है, उसे पीएम-पोषण योजना में ही शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री पोषण योजना की बात है तो मिड डे मिल के अलावा भी इसमें बहुत कुछ जोड़ा जाएगा तभी इसका खर्चे 1,31,000 करोड़ रुपए किया गया है। लाभ लेने वाले भी 11,20,000 से ज़्यादा स्कूलों के करोड़ों छात्र होंगे।

Related Articles

Back to top button