अन्‍य
Trending

मंगल ग्रह के क्रेटर पर पहुंचा यूपी, बिहार के कस्बे का नाम…भारतीय वैज्ञानिकों को मिली बड़ी उपलब्धि!

Screenshot 2024 06 14 10 10 29 68 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

लखनऊ। मंगल ग्रह की सतह पर हाल ही में खोजे गए तीन गड्ढों (क्रेटर) के नाम प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी दिवंगत देवेंद्र लाल और उत्तर भारत के दो शहरों मुरसान एवं हिलसा के नाम पर रखे गए हैं। यह खोज वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा की गई थी जिसमें यहां की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के शोधकर्ता शामिल थे। इस महीने की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय निकाय ने नामकरण को मंजूरी दी।

भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग की एक इकाई पीआरएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि तीन क्रेटर मंगल ग्रह के थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित हैं। थारिस मंगल ग्रह के पश्चिमी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के पास केंद्रित विशाल ज्वालामुखीय पठार है।

पीआरएल के निदेशक अनिल भारद्वाज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीआरएल की सिफारिश पर, अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) के एक कार्य समूह ने पांच जून को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर नाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मुरसान और हिलसा क्रमशः उत्तर प्रदेश और बिहार में स्थित शहर हैं। मुरसान यूपी के हाथरस में स्थित है और काफी प्रसिद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button