![IMG 20250208 212422](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250208_212422.jpg)
- सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की खुशियों में भाग लिया
- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (BTTTA) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की खुशियों में भागीदारी निभाई
भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (BTTTA) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की खुशियों में भागीदारी निभाई।
![IMG 20250208 WA0005](https://nayabharatbolega.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0005-1024x802.jpg)
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए ड्राइवर गिरधारी की बेटी कुमारी कस्तूरी, ड्राइवर मनोज प्रभाकर सिंह की बेटी खुशबू और वहीद अंसारी की बहन मुस्कान बानो के विवाह के शुभ अवसर पर प्रत्येक परिवार को 25,000 रूपए की नगद सहयोग राशि प्रदान की गई।