अन्‍य
Trending

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा

गांजा की तस्करी करते पकड़ाया बेमेतरा का आई डी धारक फर्जी पत्रकार दुर्ग क्राइम पुलिस ने दबोचा 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

दुर्ग। दुर्ग जिले के थाना धमधा में विगत मंगलवार को पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा पुलिस द्वारा उस व्यक्ति जिसका नाम सूरज साहू है गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सूरज साहू जिला बेमेतरा थाना बेरला अंतर्गत ग्राम खर्रा का निवासी है और वह आदतन गांजा बेचने का कार्य करता है साथ ही गांजा का तस्करी भी करता है l  पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी,कि सूरज साहू बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी कर रहा है पुलिस इंतजार में ही थी की किस तरह सूरज साहू को धर दबोचा जाए l जैसे ही मौका मिला दुर्ग जिले के क्राइम पुलिस द्वारा आरोपी सूरज साहू को गांजा के साथ तस्करी करते हुए पकड़ लिया गया l  

Image

  मीडिया की आई डी बनवाकर खुलेआम करता है अवैध गांजा का बिक्री एवं तस्करी

गांजा तस्कर सूरज साहू के पास पुलिस को प्रेस मीडिया आई कार्ड भी मिला वह अपने आप को बेरला, बेमेतरा का पत्रकार बता रहा था, मीडिया का आई डी बनाम पत्रकार बनकर वह गांजा तस्करी के कार्य को अंजाम देता था सूरज साहू के पास से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैl त्वरित खबरें द्वारा लगातार गांजा तस्करी गांजा बेचने वालों पर समाचार समय-समय पर दिखाए गए हैं l सूरज साहू जो अपने आप को पत्रकार  बता रहा था असल मे वह एक फर्जी पत्रकार हैं और पत्रकार बनकर ही  गांजा बेचने का काम धड़ल्ले से जिला बेमेतरा के बेरला क्षेत्र में कर रहा था कई बार बेमेतरा पुलिस को इसकी जानकारी त्वरित खबरें एवं शाश्वत कलम द्वारा दी गई थी की सूरज साहू गांजा बेचने एवं तस्करी करने का काम बड़े पैमाने पर कर रहा है पर जिला बेमेतरा एवं थाना बेरला के पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी l त्वरित खबरें समाचार  द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला दुर्ग की क्राइम पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लिया और  3 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ खर्रा निवासी सूरज साहू को गिरफ्तार किया गया आज न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है l 

दुर्ग पुलिस का कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा, एक फर्जी पत्रकार बनकर गांजा तस्करी करने वाले को धर दबोचा अगर इसकी गहराई से जांच किया जाए गांजा तस्कर सूरज साहू के फोन का डिटेल लिया जाए तो फर्जी पत्रकारों का गिरोह का भांडा  खुलकर सामने आएगा l 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button