![IMG 20250208 162804](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250208_162804.jpg)
जामुल/अहिवारा। अहिवारा नगर पालिका : भाजपा प्रत्याशी नटवर ताम्रकार ने कहा कि – ‘पिछले 5 साल के कार्यकाल में मैंने जो विकास कार्य किया
नगर पालिका अहिवारा के भाजपा प्रत्याशी नटवर ताम्रकार ने आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल मैं जो मेरे द्वारा विकास कार्य किया गया उसी के आधार पर मैं पुनः सह भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए फिर से पालिका अध्यक्ष का दावेदारी कर रहा हूं अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि विकास कार्य को आगे बढ़ने का बीड़ा जो मैंने उठाया है उसके लिए सहयोग की अपेक्षा रखता हूं एवं देश के प्रधानमंत्री की गारंटी के तहत हर गरीबों को मकान एवं उज्जवला गैस और बहुत सारे हम जान मांगने के लिए जो नीति तैयार की है एवं प्रदेश के मुखिया विष्णु देव सहाये के मार्गदर्शन में 1 वर्ष का सुशासन प्रदेश में देखने को मिला इसी आधार पर अहिवारा नगर निगममें विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मुझे भाजपा में वोट देकर विजय बनाएं एवं वोट देने मतदाता वोटिंग सेंटर तक जरूर जाए।