अन्‍य

जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी का इंजीनियर हुआ ठगी का शिकार:ऑनलाइन रुपए कमाने के लालच में गवाएं 6 लाख 80 हजार।

जामुल । जे के लक्ष्मी सीमेंट कंपनी का इंजीनियर ऑनलाइन रुपए कमाने के लालच में फंसकर ठगी का शिकार हो गया। जी हां सुनने में तो बड़ा आश्चर्य लगेगा कि कंपनी के मैनेजर रैंक में बैठने वाले बड़े बड़े लोग जो काबिलियत से मैनिजर बनते है, वह भी ठगी का शिकार हो जाते है। बिल्कुल सत्य है जेे के लक्ष्मी कंपनी का मैनेजर थी का शिकार हुआ। घटना कुछ इस तरह हुआ पहले तो ठग कंपनी ने उसे आफर किया एक छोटा सा कैशबैक दिया। उसके बाद उसके अकाउंट से 6 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए। इसके बाद उसने जामुल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जामुल पुलिस ने बताया कि अमित कुमार पिता अवधेश सिंह (34 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वो प्लाट नबंर 3 बी, वार्ड क्रमांक 16, जन कल्याण अस्पताल के पास, कैलाश नगर, कुरूद भिलाई का रहने वाला है। जो कि जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। बीते 15 अगस्त को अमित के मोबाईल पर एक वाट्सअप मैसेज आया। उसमें हर दिन 150-5000 रुपए ऑनलाइन करवाने के बारे में दिया हुआ था। उस प्रलोभन के लालच में अमित आ गया। इसके बाद जैसे ही उसने लिंक ओपन किया और फ्रांड के निर्देशों का पालन किया, उसके अकाउंट से 6.80 लाख रुपए निकल गए। जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।टेलीग्राम के जरिए पूरा करवाया टास्क अमित ने बताया कि उसने दिये गये लिंक को ओपन किया। इसके बाद टेलीग्राम मैसेजिंग एप के जरिए उनके द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक टास्क को पूरा किया। टास्क पूरा करते ही अमित को 150 का कैशबैक प्राप्त हुआ। इसके बाद किसी अज्ञात मोबाईल धारक ने अमित के आईडीबीआई बैंक के एकाउंट नंबर से 6 और 17 अगस्त को 6.80 लाख रुपए निकाल लिए। फिलहाल थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button