अन्‍य
Trending

महापौर,आयुक्त ने निगम अधिकारियों और ठेका कंपनी को दिये जरूरी निर्देश: गर्मी से पहले बचे कार्यों को पूरा करें।

पाइप लाइन शिप्टिंग का कार्य छुटे हुये क्षेत्र में मार्च तक पूर्ण करने के निर्देशः

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आज अमृत मिशन के बचे कार्यों की समीक्षा की।अमृत मिशन टीम एवं नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक निगम के डाटा सेंटर में लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। महापौर ने अफसरों से कहा कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शहर में छूटे हुए स्थानों पर किया जाना है।यह कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाना चाहिए।उन्होंने शिवनाथ नदी इंटकवेक के अंदर समय-समय पर सफाई होते रहें।उन्होंने ये भी कहा कि शंकर नगर स्थित पानी टंकी के कार्यो को तीन दिन के अंदर कार्यो को समाप्त करने की बात कही।

अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान महापौर व आयुक्त ने कहा जहाँ जहाँ कार्य बचे हूए है जल्द पूर्ण कर क्षेत्र में पानी सप्लाई शुरू करने के लिए निर्देश दिये।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नवनिर्मित पानी टंकियों के निर्माण की कार्रवाई करें।महापौर ने सख्त लहजे में कहा है कि अमृत मिशन की टीम हर हाल में गर्मी से पहले बचे कार्यों को पूरा करे।आयुक्त ने कहा कि अमृत मिशन के अधिकारी व निगम अफसर जिम्मेदारी से लेकर फील्ड में रहकर कार्य करें।गर्मी में भरपूर पानी सप्लाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार के जलसंकट का सामना न करना पड़े।महापौर धीरज बाकलीवाल ने ठेका एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अमृत मिशन टीम और निगम अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी सदस्य दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सहायक अभियंता एवं भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता मोहित मरकाम, नारायण सिंह ठाकुर, कपीश दीक्षित व अमृत मिशन की टीम उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button