अन्‍य
Trending

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का पलटवार, बोले- गड़बड़ा गया है मोदी जी का मानसिक स्वास्थ्य?

राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि पीएम मोदी का मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है, कोई भी संतुलित व्यक्ति उनके जैसा नहीं बोलेगा।  बघेल का बयान पीएम मोदी द्वारा राजस्थान में एक चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र की योजनाओं को देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देने के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 2006 के बयान से जोड़ने के बाद आया है। पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए संपत्ति सर्वेक्षण कराएंगे और उनकी जीवन भर की बचत छीन लेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में आपका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button