अन्‍य
Trending

एस आर हाँस्पिटल के डॉयरेक्टर संजय तिवारी के मामा सेवानिवृत ए.एस.आई.श्री शशीकान्त दुबे का निधन अंतिम संस्कार 7 नवम्बर, दोपहर 12 बजे रामनगर मुक्ति धाम में।


भिलाई। राम नगर निवासी श्रीमती शारदा दुबे के पति श्री शशीकान्त दुबे उम्र 70 वर्ष ( सेवानिवृत ए एस आई छ.ग. ) का दिनांक 6 नवम्बर को निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार 7 नवम्बर दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा। वे आर पी एफ के उप निरीक्षक संतोष कुमार दुबे ,प्रमोद दुबे ,अधिवक्ता विनोद दुबे के पिता थे एवं एस आर हाँस्पिटल के डॉयरेक्टर संजय तिवारी , अजय तिवारी , धनन्जय पाण्डेय के मामा थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button