खेल

ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में खेले जाएंगे 45 मैच

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए आईसीसी ने सात शहरों के नाम पर मुहर लगा दी है। टूर्नामेंट के सभी 45 मैच इन्हीं सात शहरों में खेले जाएंगे।टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है। आईसीसी ने सात शहरों के नाम पर मुहर लगा दी है। इन्हीं सात शहरों में टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी और फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस वर्ल्डकप के सभी 45 मैचों का आयोजन एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होगा। पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में नौ नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में 10 नवंबर को होगा।

2021 टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। ये सभी टीमें पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्वालिफायर राउंड में चार अन्य टीमों से अपने मैच जीतने होंगे, तभी इन्हें सुपर-12 में जगह मिलेगी।

पहले यह टूर्नामेंट साल 2020 में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहे क्रिस टेटली ने कहा “हम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी के कार्यक्रमों की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हमें आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए सात मेजबान शहरों का एलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है।”

ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार

इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार होगी। यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्डकप जीता है। अब अपने घरेलू मैदान पर उनका हौसला और बुलंद होगा साथ ही हालात भी उनके अनुकूल होंगे। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में कंगारू टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। ऐसे में बाकी टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया से पार पाना बड़ी चुनौती होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button