rojgarकैरियर

UPSSSC Jobs: चाहिए 1.12 लाख महीने की सरकारी नौकरी, 40 साल की उम्र वाले भी करें अप्‍लाई

UPSSSC Naukri: उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से 417 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है, जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों पर अप्‍लाई करना हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्‍स देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है. फॉर्म में करेक्‍शन 22 मई तक किया जा सकेगा. अभ्‍यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले योग्‍यता संबंधी पूरी जानकारी जान लें.

पीईटी स्‍कोर है अनिवार्य

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर एनालिस्‍ट (फूड) के 417 पदों पर भर्तियां निकाली हैं इन पदों पर आवेदन की पहली शर्त यह है कि अभ्‍यर्थियों के पास यूपी पीईटी 2023 (UP Preliminary Eligibility Test) का स्‍कोर हो, यानि कि इन पदों के लिए वही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्‍होंने पीईटी की परीक्षा पास की हो. पीईटी का स्‍कोर पाने वाले अभ्‍यर्थियों को ही इन भर्तियों के योग्‍य माना जाएगा तथा इसी आधार पर अभ्‍यर्थियों को मुख्‍य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा.

किस वर्ग के लिए कितने पद

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) के 417 पदों में से 168 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, वहीं 114 अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति के 87 पद, 41 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए हैं.

क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी का किसी भी यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान या जैव विज्ञान या सूक्ष्‍म जीव विज्ञान या डेयरी रसायन विज्ञान आदि विषयों में से किसी एक में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही अभ्‍यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कितना है आवेदन शुल्‍क और सैलरी

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के जूनियर एनालिस्‍ट (फूड) के पदों पर आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए 25 रुपये का शुल्‍क निर्धारित किया गया है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से इन पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों को वेतनमान बैंड 2 (9300-34800) और ग्रेड वेतन 4200/- स्‍तर 6 (35400-112400) दिया जाएगा.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button