rojgarकैरियर

Sarkari Naukri 2024: 181 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, 40 की उम्र तक वाले करें आवेदन, सैलरी होगी जबरदस्त

RPSC APO Recruitment 2024- हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. ज्यादातर नौकरियां कम उम्र वालों के लिए होती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सरकारी भर्ती की जानकारी दे रहे हैं, जिसके लिए 40 वर्ष की उम्र तक वाले भी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बड़ी सरकारी भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के 181 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है (Assistant Prosecution Officer Jobs). आरपीएससी एपीओ रिक्रूटमेंट 2024 आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2024 से शुरू हो गई थी (Sarkari Bharti). जो भी योग्य उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2024 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता समेत सभी जरूरी जानकारियां होनी चाहिए.

RPSC APO Vacancy 2024: राजस्थान असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर का चयन कैसे होगा?

राजस्थान असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर पूरे राज्य में रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाई जाएगी. योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को इस सरकारी भर्ती के लिए अनिवार्य रूप से लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा भी 2 चरणों में होगी. राजस्थान असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मेंस परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.

RPSC APO Posts: आरपीएससी एपीओ पद के लिए फॉर्म फीस क्या है?

राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस सरकारी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित फीस का भी भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को अपने वर्गों के हिसाब से आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

सामान्य/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.

एससी/ एसटी/ ओबीसी/ PwBD व अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

RPSC APO Eligibility and Age Limit: सरकारी भर्ती के लिए आयु सीमा और योग्यता क्या है?

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा संबंधित कई जरूरी जानकारियां दी हैं. सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार जानिए, इस सरकारी नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है.

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी यानी Bachelor in Law (LLB) की डिग्री होनी चाहिए.

सभी उम्मीदवारों को राजस्थानी भाषा और संस्कृति की समझ होनी चाहिए.

उम्र सीमा (01 जनवरी, 2025 तक)- सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नोटिफिकेशन पर उम्र सीमा में छूट की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

RPSC APO Salary: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर को सैलरी कितनी मिलेगी?

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर को सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक लेवल 11 के अनुसार ग्रेड पे 4200 रुपये दिए जाएंगे. इनके अलावा वह कई भत्तों का लाभ भी उठा पाएंगे.

RPSC APO Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर निम्न स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2- होमपेज पर RPSC APO recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- वहां मांगी गईं सभी डिटेल्स भरें.

स्टेप 4- आवेदन फॉर्म जमा कर दें.

स्टेप 5- सरकारी भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 6- फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button