![WhatsApp Image 2023 10 12 at 10 44 50 8e24a176](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-10-44-50_8e24a176.jpg)
Jobs in PSU: भारत सरकार की कुछ पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग कंपनियां हैं, जिसमें सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं. अक्सर इन भर्तियों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार की कई कंपनियों में ग्रेजुएट एप्टीटयूट टेस्ट एग्जाम (GATE 2024)के स्कोर के आधार पर नौकरियां मिलती हैं. केंद्र सरकार पीएसयू में सेलेक्शन के कई आधार होते हैं. बता दें कि हाल ही में इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंसेज (IISC)बैंगलोर ने इंजीनियरिंग 2024 की ग्रेजुएट एप्टीटयूट टेस्ट एग्जाम (GATE 2024) का रिजल्ट जारी किया है.
Jobs in NALCO,NHAI: किन किन कंपनियों में नौकरियां
ग्रेजुएट एप्टीटयूट टेस्ट एग्जाम(GATE 2024)स्कोर के आधार पर अलग-अलग इंजीनियरिंग ट्रेड की भर्तियां निकाली जाती हैं. बता दें कि भारत सरकार की भारत हैवी इलेक्ट्रिकलस लिमिटेड(BHEL), भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL), कोल इंडिया लिमिटेड(CIL), सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम(CRIS), चेबान वैली पॉवर प्रोजेक्टस लिमिटेड(CVPPL), दामोदर वैली कॉर्पोरेशन(DVC), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(ECIL), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(GAIL), मजागोन डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड(MDSL), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड(NALCO), नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI), नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(NMDC), न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(NPCIL), नेशनल थॅर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन(NTPC), ऑयल एंड नेचुरल गैर कॉर्पोरेशन(ONGC), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(PGCIL), पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड(POSOCO), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड(RINL) आदि कंपनियों में अक्सर बीटेक/ बीई करने वालों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. इसमें सेलेक्शन के लिए गेट स्कोर को भी आधार माना जाता है.
Jobs in IOCL, NPCIL: किसके लिए कहां निकलती है जॉब्स
सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक या बीई के साथ गेट स्कोर रखने वालों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI)में नौकरियां निकलती हैं. इसी तरह इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड(EIL) में सिविल केमिकल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वालों के लिए भर्तियां निकलती रहती हैं. केमिकल, सिविल कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल से इंजीनियरिंग करने वालों के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) में भी वैकेंसी निकलती रहती है. न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(NPCIL) में भी एग्जिक्यूटिव ट्रेनी की भर्तियां निकलती रहती है, जिसमें आपका गेट स्कोर काम आ सकता है.