![WhatsApp Image 2024 01 24 at 08.07.39 e359dd8d](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-01-24-at-08.07.39_e359dd8d.jpg)
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) की नौकरी (Sarkari Naukri) हर किसी को पसंद आती है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पंजाब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पंजाब बैंक भर्ती 2024 के तहत कुल 1025 पदों पर बहाली की जा रही है. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 25 फरवरी तक या उससे पहले कर सकते हैं. बैंक की नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
पंजाब बैंक में इन पदों पर होगी बहाली
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार क्रेडिट ऑफिसर, फॉरेक्स मैनेजर, साइबर सिक्योरिटी मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर बहाली की जाएगी. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
पीएनबी में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 59 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा.
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
PNB Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
PNB Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
ऐसे करें अप्लाई
पंजाब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और सेव करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें.