![WhatsApp Image 2024 02 23 at 09 11 44 fb00a399](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-02-23-at-09-11-44_fb00a399-780x470.jpg)
कोण्डागांव / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं माॅडल कैरियर सेंटर कोण्डागांव द्वारा 11 मार्च को प्रातः साढ़े 11 से 2.30 बजे तक शसकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में 550 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा। जिसके तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई में कार्य हेतु सेफ इंटेलिजेंट सेक्योरिटी सर्विसेस में फेब्रिकेटर के 100 पदों, फिटर के 100 पदों, वेलडर के 100 पदों, इलेक्ट्रिशियन के 100 पदों, मशीन आॅपरेटर के 100 पदों पर आईटीआई, पाॅलिटेक्निक, इंजीनियरिंग उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष के पुरूष एवं 10वीं एवं 12वीं पास 18 से 40 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों का चयन सेक्योरिटी गार्ड के 50 पदों पर किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में इच्छुक युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 11 मार्च 2024 को प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।