![IMAGE 48](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/04/IMAGE-48.jpg)
IHBAS Recruitment 2022 : मास्टर्स और पीएचडी करने के बाद सरकारी नौकरी सर्च कर रहे उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS), दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का विज्ञापन 2 अप्रैल को जारी हुआ है. आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से 30 दिन तक करना है.
असिटेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS) की वेबसाइट http://ihbas.delh.govt.nic.in/ पर विजिट करके नोटिफिकेशन चेक का सकते हैं. इस भर्ती की खास बात ये है कि कॉन्ट्रैक्ट की बजाए नियुक्तियां स्थाई होंगीं.
वैकेंसी का डिटेल
असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल वैकेंसी- 17
न्यूरो साइकोफार्माकोलॉजी- 1
न्यूरो रेडियोलॉजी- 1
साइकेट्री- 9
न्यूरोलॉजी- 4
क्लिनिकल साइकोलॉजी- 1
साइकेट्रिक नर्सिंग- 1
कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेलेक्ट होने के बाद हर महीने लेवल-12, 101500-167400 रुपये सैलरी मिलेगी.
आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 45 साल होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगी.
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी- 1000 रुपये
एससी/एसटी- आवेदन फ्री
नोट- आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करनी है. डीडी डायरेक्टर, आईएचबीएएस, दिल्ली के फेवर में बना होना चाहिए.
कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म आईएचबीएएस निदेशक के पते पर भेजना है. आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2022 है.