![WhatsApp Image 2024 02 01 at 07 13 12 e660f331](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-02-01-at-07-13-12_e660f331.jpg)
EPIL Recruitment 2024: इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (EPIL) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए गोल्डन चांस है. अगर आप ईपीआईएल में भरे जाने वाले असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर ग्रेड- II के पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट epi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ईपीआईएल के जरिए कुल 05 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन 25 अप्रैल तक कर सकते हैं. यदि आप ईपीआईएल असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर ग्रेड-II पदों के लिए अप्लाई करने में रुचि रखते हैं, तो इनकी आवश्यकताओं को पूरा करने होंगे.
इन पदों पर हो रही है भर्तियां
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 03 पद
मैनेजर जीआर-II (सिविल)- 01 पद
मैनेजर जीआर-II (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद
फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.ई. /बी.टेक की डिग्री के साथ 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
मैनेजर जीआर-II (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.ई. /बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 04 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन करने की आयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 32 वर्ष
मैनेजर जीआर-II (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल)- 35 वर्ष
चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 40,000 रुपये
मैनेजर जीआर-II (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल)- 50,000 रुपये
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
EPIL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
EPIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तारीख से 20 दिन पहले ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा.