rojgarकैरियर

Govt Jobs 2024 : 60 हजार रुपये महीने सैलरी की चाहिए नौकरी, तो इस मंत्रालय में निकली है भर्ती…

Govt Jobs 2024 : भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सरकारी नौकरी का मौका है. भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के डेवलपमेंट कमिश्नर (MSME) एडमिनिट्रेशन डिवीजन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 93 यंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी है.

यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. इसके जरूत और परफॉर्मेंस के आधार पर तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल आईडी hqrs@dcmsme.gov.in पर बायोडाटा भेजकर करना है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://dcmsme.gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है.

यंग प्रोफेशनल पद के लिए योग्यता

MSME में निकली यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए ह्यूमिनिटीज सब्जेक्ट/फील्ड सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री या बीई/बीटेक इन कंप्यूटर साइंस या आईटी में या एमसीए और एक साल का अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह अधिकतम 32 साल है. Desirable: सॉफ्टवेयर गेदरिंग प्रोसेस, प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट आदि का अनुभव होना चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी

MSME में यंग प्रोफेशनल पद पर भर्ती होने पर हर महीने 60,000 रुपये महीने की फिक्स सैलरी मिलेगी.

एक महीने पहले देना होगा नोटिस

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यंग प्रोफेशनल्स के पद पर भर्ती उम्मीदवारों का कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही खत्म किया जा सकता है यदि उनकी सेवाएं संतोषजनक नहीं पाई जाती या उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा में कमी पाई जाती है. सेवा समाप्त करने से पहले एक महीने का नोटिस दिया जाएगा. उम्मीदवार नौकरी छोड़ना चाहेगा तो उसे भी एक महीने पहले नोटिस देना होगा.

यंग प्रोफेशनल्स भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button