rojgarकैरियर

CPCL Recruitment : 1 लाख 60 हजार महीने मिलेगी सैलरी, इस सरकारी कंपनी में निकली भर्ती…

CPCL Recruitment : चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. विज्ञापन के अनुसार सीपीसीएल में इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को GATE 2023 स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 है. आवेदन सीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन उनके नॉलेज, स्किल, एटीट्यूड, एप्टीट्यूड आदि के असेसमेंट के बाद होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार सीपीसीएल में केमिकल इंजीनियर की 6 और मैकैनिकल इंजीनियर की दो वैकेंसी है.

आवेदन शुल्क

चेन्नई पेट्रोलियम में निकली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, इडब्लूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये हैं. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन व महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है.

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ केमिकल/पेट्रोकेमिकल्स/पेट्रोलियम में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री. एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को पांच फीसदी मार्क्स की छूट मिलेगी.

उम्र सीमा

जनरल और इडब्लूएस के लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार इसमें छूट मिलेगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

पे स्केल- 50,000-1,60,000, बेसिक पे 50,000/- और ग्रेड ए.

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन इंजीनियर भर्ती 2024 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button