![WhatsApp Image 2024 02 23 at 09 11 44 fb00a399](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-02-23-at-09-11-44_fb00a399-780x470.jpg)
CBSE Recruitment 2024 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर, अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी.
सीबीएसई भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 118 पदों पर भर्तियां की जानी है. सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार को भारत में कहीं भी तैनात किया जाएगा. अगर आप भी सीबीएसई की नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
सीबीएसई के लिए याद रखने वाली महत्वपूर्ण बातें
सीबीएसई भर्ती के लिए आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 12 मार्च
सीबीएसई भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 अप्रैल
इन पदों पर हो रही है भर्तियां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जरिए नीचे दिए गए इन पदों पर बहाली की जाने वाली है. आइए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.
सीबीएसई में चयन होने पर मिलने वाली पोस्टिंग का स्थान
सीबीएसई के इस भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार को भारत में कहीं भी तैनात किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
CBSE Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
CBSE Recruitment 2024 Notification
सीबीएसई में नौकरी पाने की योग्यता और आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की चाहत रखते हैं, उनकी योग्यता मानदंड, आयु में छूट, परीक्षा शुल्क, वेतनमान, परीक्षा शहर, महत्वपूर्ण निर्देश, परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम, चयन का तरीका आदि के बारे में डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.