![1707304666 d027bf55b0138c334bc7](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/1707304666_d027bf55b0138c334bc7.jpeg)
रायपुर / समाज कल्याण विभाग के सचिव एस प्रकाश ने आज राज्य दिव्यांग कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई की। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत डोगरगढ़ से आए एक दिव्यांग आवेदक ने आवास समस्या के निराकरण के लिए दिव्यांग कोर्ट में आवेदन किया था। सचिव एस प्रकाश ने आवेदन का निराकरण करते हुए राजनांदगांव के जिला प्रशासन को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।