छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ी में बनने वाली ‘रामायन’ फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में वाईट फॉक्स फिल्म के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ‘रामायन’ के निर्माण टीम के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के संरक्षक दिलीप षड़गी ने बताया कि यह फिल्म काफी भव्य और आकर्षक होगी। इसका उद्देश्य सभी भाषाओं में बन चुकी रामायण को अब छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली बार बड़े पर्दे पर लाना है। साथ ही भगवान राम जी के छत्तीसगढ़ आगमन व जुड़ाव पर प्रकाश डालना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करते हुए षड़गी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ को इस फिल्म के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाना व जोड़ना है। प्राचीन व आदिकाल साहित्य को इस फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर उकेरना है। इसे विश्व पटल पर पहचान देना। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आधे से अधिक कलाकार एवं अन्य विधा से जुड़े लोग काम कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button