![download 7 6](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/download-7-6.jpg)
यूपी का चुनावी माहौल गर्माने के लिए अब भाजपा के तमाम हैवीवैट चेहरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में डेरा डालेंगे। इनमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई और नाम शामिल हैं। 20 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी 40 से ज्यादा वर्चुअल रैलियां कराने की तैयारी है। भाजपा को चुनाव आयोग द्वारा 22 को कोरोना की स्थितियों के आंकलन के बाद चुनाव प्रचार को लेकर नई गाइडलाइन का इंतजार है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की शुरुआत ब्रज और पश्चिम के इलाके से होने जा रही है।
पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। कोरोना की तीसरी लहर के साए में हो रहे इस चुनाव को लेकर आयोग ने बड़ी सभाओं, रैलियों, रोड शो आदि पर रोक लगा रखी है। आयोग 22 जनवरी को इसकी फिर समीक्षा करने वाला है। इधर, भाजपा इससे पहले ही 20 जनवरी से पश्चिम में अपने तमाम बड़े चेहरों को उतारने जा रही है।
अमित शाह एनसीआर के किसी जिले में रहेंगे। जबकि जेपी नड्डा 21 को मथुरा में होंगे। बाकी नेताओं के भी कार्यक्रम लगाए गए हैं। यह नेता जिलों में प्रवास करेंगे। वहां छोटी-छोटी बैठकें कर माहौल बनाएंगे। वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे। जहां कहीं टिकट वितरण को लेकर नाराजगी है तो रूठे नेताओं-कार्यकर्ताओं से भी बात की जाएगी।
रोक न हटी तो 40 से अधिक वर्चुअल रैली करेंगे मोदी
पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां कराने को भी आतुर है। इसके लिए पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। यदि रैलियों से रोक नहीं हटी तो इन्हें वर्चुअल किया जाएगा। जिन नेताओं के यूपी में कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केशव मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य मंत्री शामिल हैं।