क्राइममध्य प्रदेश

कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत: नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से रिश्तों को तार-तार करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार लिया है. जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के छपारा थाना क्षेत्र का है. जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है. डर-सहमी पीड़िता ने अपनी नानी को आपबीती सुनाई. जिसके बाद दाेनों थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को धर दबाेचा.

फिलहाल, पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करवाकर और बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रीवा जिले में शादी के एक दिन पहले दुल्हन के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button