![IMAGE 108](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/04/IMAGE-108.jpg)
मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से बड़ी खबर आई है। भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बुधवार रात दो कारों की टक्कर में आग लग गई। टक्कर के बाद दोनों कारों में आग लग गई। किसी तरह तीन लोग बाहर निकलने में सफल रहे।
वहीं, कार में ही चार लोग जिंदा जल गए। आग में सभी जल कर राख हो गए। पुलिस ने शवों की राख को पोस्टमॉर्टम के लिए ले लिया। वहीं, मरने वालों में तीन मध्य प्रदेश और एक राजस्थान का था। मध्य प्रदेश में मरने वालों में से दो आगर मालवा जिले के डोंगरगांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे झालावाड़-इंदौर हाईवे पर गांव सुवांस के पास दो कारों की भीषण टक्कर के बाद दोनों कारों में आग लग गई। इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा झालावाड़-इंदौर हाईवे पर गांव सुवांस के पास हुआ. सूचना के बाद रायपुर थाना पुलिस और राजस्थान की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, कारें पूरी तरह जल गईं।