
Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 03:05 AM (IST)
मोहला। मोहला ब्लाक के ग्राम रेंगाकठेरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत कंपनी के दफ्तर का घेराव कर अधिक बिजली बिल भेजने का विरोध किया। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि इस माह विद्युत कंपनी ने अनाप-शनाप बिल भेजा है। इसको लेकर परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर का घेराव किया। बताया गया कि मीटर रीडरों की लापरवाही के कारण इस तरह की दिक्कत आयी है। पिछले माह रीडरों ने मीटर रीडिंग नहीं की, दो महीने का एक साथ रीडिंग करने की वजह से एकमुश्त बिल आया है। उपभोक्ताओं का यह भारी पड़ रहा है।चार सौ रुपये का बिल 1500 आयाग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के घरों का बिल तीन से चार सौ रुपये आता था, उन्हें सीधे 12 सौ से 15 सौ रूपये का बिल मिला है। वहीं कई उपभोक्ताओं को 20 से 30 हजार रूपये का बिल थमा दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने इसी लिए बिजली कंपनी पहुंचकर घेराव किया। वहां मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा लेकिन उन्हें किसी भी जिम्मेदारी अधिकारी ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।संसदीय सचिव से की शिकायत अनाप-शनाप बिजली बिल से परेशान ग्रामीण उपभोक्तओं ने संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी से इसकी शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हमें परेशान होना पड़ रहा है। 50 से दो सौ रूपये जिन घरों में बिल आता था, उन्हें चार से पांच हजार रूपये का बिल दिया गया है। जो पूरी तरह गलत है। ग्रामीण उपभोक्ताओं की शिकायत पर संसदीय सचिव मंडावी ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
Posted By: Nai Dunia News Network



