तिरुवनंतपुरम: रूस में नए राष्ट्रपति के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि व्लादिमीर पुतिन पांचवीं बार राष्ट्रपति बन सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत में भी वोटिंग हुई है? जी हां, भारत के केरल राज्य में रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. केरल में रहने वाले रूसी नागरिकों ने रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास रूसी हाउस में विशेष रूप से बनाए गए बूथ पर अपना वोट डाला.
रूस के मानद वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रशियन हाउस के डायरेक्टर रथीश नायर ने कहा कि उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की है. उन्होंने केरल में मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए रूसी नागरिकों का आभार व्यक्त किया.
एक इंटरव्यू में रथीश नायर ने कहा, ‘यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है. यह वास्तव में यहां रहने वाले रूसी नागरिकों और पर्यटकों के लिए भी है. हमें रूसी संघ के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ जुड़कर खुशी हो रही है. मैं अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में वोट डालने के लिए उनके सहयोग और उत्साह के लिए केरल में रूसी नागरिकों का बहुत आभारी हूं.’
वहीं, चेन्नई में सीनियर कॉन्सूल जनरल सर्गेई अज़ुरोव ने कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव के ढांचे में प्रारंभिक मतदान का आयोजन कर रहे हैं. हम यहां भारत में रहने वाले रूसी संघ के नागरिकों के लिए एक अवसर प्रदान करने के लिए हैं. रूसी नागरिक उलिया ने कहा कि केरल में हमारे साथी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अवसर प्रदान करने के लिए रूसी सदन और भारत में महावाणिज्य दूतावास के आभारी हैं. बता दें कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है.