![IMAGE 54](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/04/IMAGE-54.jpg)
अजमेर में सिटी रोड स्थित सुमेर सिटी सेंटर के सामने रविवार रात को शराब लेने आए युवकों और सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। इसकी सूचना शराब विक्रेता कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कुलदीप को ही पीट दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप को यह कहकर जीप में बैठाया कि थाने चलकर रिपोर्ट दे दो। पीड़ित का आरोप है कि थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर उसको ही शांतिभंग के आरोप में बंद करने लगे। एतराज करने पर चार पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बुरी तरह पीटा।
घटना की जानकारी लगने पर सोमवार को पीड़ित के परिजन व राजपूत समाज के लोग एकत्रित होकर मदनगंज थाने पहुंच गए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सिटी मनीष शर्मा ने पहुंचकर समाज के लोगों से बात करते हुए शिकायत ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों से बात कर चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और बाद में सस्पेंड भी कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
यह है मामला
भैरव नगर निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात 8 बजे सुमेर सिटी के सामने उसकी शराब की दुकान बंद कर रहा था। तभी पांच व्यक्ति शराब लेने आए। पैसों की बात को लेकर युवकों ने सेल्समैन से गाली गलौच व धक्का मुक्की कर दी। कुलदीप ने बताया कि वह बीच बचाव करने गया तो मेरे साथ भी गाली गलौच की।
इसकी शिकायत तुरंत मदनगंज थाने के पुलिसकर्मी सीताराम को फोन पर दे दी। सीताराम ने पुष्कर आने की बात कहते हुए पांच मिनट में गाड़ी भेजने के लिए कहा। थोड़ी देर में पुलिस की गाड़ी आई और उसमें हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, कॉन्स्टेबल रामविलास और ड्राइवर जयराम ने आते ही पूछा कि कौन थे।
पुलिस को देख चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पांचवे युवक मोंटू व्यास को पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने कुलदीप से भी बोला कि गाड़ी में बैठ जाओ। थाने जाकर रिपोर्ट देना। कुलदीप ने आरोप लगाया कि थाने जाकर एएसआई गोपाराम ने बोला कि इन दोनों को 151 में बंद कर दो।
फिर मैने ऐतराज किया कि मैं तो रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं। आप मेरे को क्यों बंद कर रहे हो। इसके बाद सुभाष, गोपाराम, रामविलास और सुखराम चारों ने डंडे व लातों से पीटा।
परिजन व समाज के लोगों ने जताया रोष
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को कुलदीप के परिजनों और राजपूत समाज के लोगों के रोष व्याप्त हो गया। राजपूत सभा समिति अध्यक्ष उदय सिंह तोलामाल, सचिव सुमेर सिंह राठौड़, रणजीत सिंह नोसल, सज्जन सिंह, एडवोकेट किशोर सिंह, करणी सेना के संभाग अध्यक्ष शैतानसिंह धौलपुरिया,
जब्बर सिंह सहित अन्य ने पहुंचकर विरोध जताना शुरू कर दिया। मदनगंज थाने में पुलिस उपाधीक्षक सिटी मनीष शर्मा ने पहुंचकर पीड़ित पक्ष से बात की और समझाया। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी।
किशनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच मैं खुद कर रहा हूं। कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट देकर मदनगंज थाने के पुलिसकर्मियों पर पीटने का आरोप लगाया है। मामले की जांच प्रभावित ना हो इसे देखते हुए उच्चाधिकारियों से बात कर चारों पुलिसकर्मी एएसआई गोपाराम, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, कांस्टेबल रामविलास और सुखराम को सस्पेंड कर दिया।