देश

‘रात में कर्फ्यू और दिन में रैलियां, समझ से परे है’, ओमिक्रोन से खतरे के बीच चुनावों पर भाजपा के इस नेता का तंज

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान करने और दिन में चुनावी रैली करने को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार के सामने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसपर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना समझ से परे है।
वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसके प्रसार को कम करने के लिए यूपी में शनिवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं आगामी चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की लगातार चुनावी रैलियां भी जारी हैं।

Related Articles

Back to top button