![e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8 e0a4b8e0a482 61cf4f4d9d3a0](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8-e0a4aee0a587e0a482-e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8-e0a4b8e0a482_61cf4f4d9d3a0.jpeg)
आउटलुक टीम
देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अपना पांव तेजी से पसार लिया है। राजस्थान में भी अब ओमिक्रॉन संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ने झीलों की नगरी उदयपुर के एक व्यक्ति की जान ले ली। यहां एक 73 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग की दो बार कोरोना की जांच निगेटिव आ चुकी थी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर डिवीजन, डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि आज एक 73 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसकी 15 दिसंबर को कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। ओमिक्रोन वेरिएंट पाए जाने के बाद उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। इसलिए इसे एक कोविड मौत नहीं बल्कि एक पोस्ट-कोविड मौत कहा जाएगा।
Rajasthan| A 73-year-old man who was tested positive for Covid’s Omicron strain on Dec 15, died today. Later, he was tested negative two times, so this will not be called a COVID death but a post-Covid death: Dr Dinesh Kharadi, Chief Medical and Health Officer Udaipur Division pic.twitter.com/zK0ES1L9bZ
— ANI (@ANI) December 31, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान उनकी कोविड जांच कराई गई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे। वह तभी से यहां भर्ती थे। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट आने पर उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।