![e0a4afe0a587e0a4b2e0a58b e0a485e0a4b2e0a4b0e0a58de0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4a7e0a4bee0a4a8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4b2 61cb5ad7a8b99](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4afe0a587e0a4b2e0a58b-e0a485e0a4b2e0a4b0e0a58de0a49f-e0a4aae0a4b0-e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4a7e0a4bee0a4a8e0a580-e0a4a6e0a4bfe0a4b2_61cb5ad7a8b99.jpeg)
राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम रहेंगे बंद, जानें क्या-क्या हैं पाबंदियां
आउटलुक टीम
राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यलो अलर्ट लागू करने का ऐलान कर दिया है। इस अलर्ट के तहत दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी। नई पाबंदियों के तहत अब शादी-विवाह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत हैं तो वहीं स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल, स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यलो अलर्ट के बाद राजधानी दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद-
– दुकानें और माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक आड-इवन के आधार पर खुलेंगे
– स्कूल और कांलेज बंद रहेंगे
– साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक खुलेगा, जिसमें 50% दुकानदारों को ही इजाजत होगी
– मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी और स्टेंडिग अनुमति नहीं होगी
– रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
– रेस्टोरेंट 50 % क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे
– बार 50% क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे
– सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल, स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
– सैलून खुल सकेंगे
– शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही इजाज़त
– धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी
– सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी
इससे पहले येलो अलर्ट का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है और हम ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का लेवल-1 यानी यलो अलर्ट लागू कर रहे हैं। पाबंदियों का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी और लागू किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि कोविड के मामले हल्के हैं, संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटिलेटर के इस्तेमाल में इजाफा नहीं हुआ है।
बता दें कि ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। इसमें रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों व सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं।
गौरतलब है कि भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 293 लोगों की मौत हो गई।