क्राइमदेशराजस्थान

युवक की गई जान: आपसी रंजिश में अगवा कर की मारपीट, उपचार के दौरान मौत

प्रतापगढ के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के केसुन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आपसी रंजिश के चलते दोपहर में दो युवको ने एक युवक को अगवा कर लिया। और उसके उपर लोहे के सरियों, लट्ठ और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया।

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को छोटी सादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया।

अगवा कर की मारपीट

जहां उसकी उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। इस दौरान एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, सीआई कपिल पाटीदार भी मौके पर पहुंच गए। और घटना की जानकारी ली। इस संबंध में केसुंदा निवासी घनश्याम पुत्र नारायण आंजना ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि विकास प्रजापत के पिता उसके घर आए और बोले कि

उसके लड़के विकास प्रजापत उम्र 25 वर्ष को अरविंद पुत्र भंवरलाल आंजना और जसपाल पुत्र भंवरलाल आंजना दोनों भाई भाटखेड़ा के रास्ते से मोटरसाइकिल पर उठाकर लाए हैं।

उपचार के दौरान मौत

अरविंद और जसपाल विकास प्रजापत को अमरसिंह पुत्र रामलाल आंजना के बाड़े में ले गए। वहां विकास से मोबाइल और जेब मे पड़े 2500 रुपये छीन लिए। उसके बाद अरविंद, जसपाल, शिवा भील और एक अन्य जने ने विकास पर लट्ठ, सरिए और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उसके बाद विकास प्रजापत के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और बंटी आंजना की कार से घायल विकास प्रजापत को छोटीसादड़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर आए। यहां विकास की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर अग्रिम उपचार के लिए भेज दिया। लेकिन वहाँ उपचार के दौरान विकास प्रजापत की मौत हो गई।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इधर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर मामले की एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button