देश

मुख्तार अंसारी को झटका, गैंग का इनामी शार्प शूटर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर एक लाख रुपये का इनामी अपराधी अली शेर उर्फ डॉक्टर बुधवार को पुराने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। एसटीएफ के साथ फायरिंग में घायल बदमाशों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अलीशेर उर्फ डॉक्टर और बिन्नू उर्फ कामरान थे। दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया। जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अली शेर एक प्रमुख व्यापारी नेता की हत्या करने के इरादे से अपने साथी कामरान और बन्नू के साथ लखनऊ आया था और फैजुल्लागंज रोड पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह और उसका साथी घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राजधानी के मड़ियांव इलाके में 2 शातिर अपराधियों से मुठभेड़ में जहां दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। यूपी एसटीएफ के फायरिंग में दोनों कुख्यात अपराधी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद दोनों घायल अपराधियों को भौरास देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button