![e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1 e0a495e0a587e0a4b8 61cf4f6d0df27](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0-e0a4aee0a587e0a482-e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1-e0a495e0a587e0a4b8_61cf4f6d0df27.jpeg)
महाराष्ट्र में कोविड केस में बड़ा उछाल, सामने आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले
आउटलुक टीम
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना के 8067 नए मामले सामने आ गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1,766 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जबकि 8 लोगों को इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल तादाद अब 454 पहुंच चुकी है, जिनमें से 157 मरीजों को आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 24,509 सक्रिय मामले है, जबकि अब तक कुल 65,09,096 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है। इस बीच, मुंबई में कोविड-19 के 5,428 नए मामले सामने आए हैं, जो कि गुरुवार की तुलना में 47% अधिक है।
मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के 3,671 नये मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 46.25 प्रतिशत की वृद्धि थी. मुंबई में इस साल पांच मई के बाद संक्रमण के इतने अधिक नये मामले सामने आए हैं।
Maharashtra reports 8,067 fresh COVID cases (including 4 #Omicron cases), 1,766 recoveries, and 8 deaths today Active cases: 24,509Total recoveries: 65,09,096 pic.twitter.com/V2czjz7X8p— ANI (@ANI) December 31, 2021