देश

ममता का दावा, ‘मदर टेरेसा की चैरिटी के सारे अकाउंट फ्रीज’, भाजपा नेता ने कहा- माफी मांगनी चाहिए

आउटलुक टीम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया है कि केंद्र ने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। बनर्जी ने हैरानी जताते हुए कहा कि इस कदम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी के 22,000 मरीज और कर्मचारी बिना भोजन और दवाओं के रह गए हैं। सीएम के इस दावे पर भाजपा नेता सुवेंदु ने उन्होंने माफी मांगने के लिए कहा है। 
उन्होंने ट्वीट किया, “यह सुनकर स्तब्ध हूं कि क्रिसमस पर केंद्रीय मंत्रालय ने भारत में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया! उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाओं के बिना छोड़ दिया गया। भले कानून सर्वोपरि है, लेकिन मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।” इस मामले पर संगठन या केंद्र की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
सीएम के इस दावे को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इतना गलत समाचार डाला। गृह मंत्रालय ने पूरा स्पष्टीकरण कर दिया है। ये घटिया राजनीति है।

इस मामले में मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है। आजतक की खबर के अनुसार मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसी खाते को फ्रीज किए जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सारे बैंक अकाउंट सही से काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button