![e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a580 e0a495e0a4bee0a4a8e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b0e0a588e0a4b2e0a580 e0a4ae 61ccad354e2f1](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae-e0a4aee0a58be0a4a6e0a580-e0a495e0a580-e0a495e0a4bee0a4a8e0a4aae0a581e0a4b0-e0a4b0e0a588e0a4b2e0a580-e0a4ae_61ccad354e2f1.jpeg)
पीएम मोदी की कानपुर रैली में बवाल करने की साजिश में 5 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पार्टी ने निकालाट्विटर
आउटलुक टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में रैली के दौरान बवाल कराने की करने की साजिश रचने के आरोप में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के 5 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने इन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया हैं। ये सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की युवा ब्रिगेड से जुड़े हुए हैं, इस मामले में कार भी बरामद कर ली गई है।
एक प्राथमिकी के अनुसार, एक सपा कार्यकर्ता, जिसकी पहचान सचिन केसरवानी के रूप में हुई है, को गिरफ्तार किया गया है। सचिन केसरवानी समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में अंकुर पटेल, निकेश कुमार, शुकांत शर्मा और अभिषेक रावत शामिल हैं।
बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार को हुई थी, जब पीएम का काफिला गुजरने के बाद नौबस्ता थाना क्षेत्र के हमीरपुर जाने वाली सड़क पर पीएम का पुतला फूंककर भाजपा का झंडा लगी कार में तोड़फोड़ की गई थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Kanpur police has booked and arrested five people linked to Samajwadi Party for conspiring to create ruckus during Prime Minister Narendra Modi’s visit to Kanpur yesterday. pic.twitter.com/nZbLSbiHug
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2021
“Samajwadi Party suspends 5 of its members for alleged involved in yesterday’s incident in Kanpur,” says the party pic.twitter.com/5AEXCNzhZm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2021
#POLICE_COMMISSIONERATE_KANPUR_NAGAR द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया पकड़े गए लोगों से घटना के बारे मे पूछताछ की जा रही है, वीडियो में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। pic.twitter.com/cnM0Gw33Gb
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 29, 2021