देश

नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का प्रकोप, प्राचार्य सहित 82 बच्चे संक्रमित

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

उत्तराखंड के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। बीते 30 दिसंबर को विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद विद्यालय में 488 बच्चों की जांच की गई थी, जिसमें 82 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके बाद संक्रमित छात्र-छात्राओं के अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट रखा गया है। आजतक की जानकारी के मुताबिक 70 प्रतिशत बच्चों में बुखार खांसी और नाक बंद जैसी शिकायत है।
बता दें कि देश में बीते 2 हफ्तों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। आवासीय स्कूल में कोरोना फैलने की भी यह पहली घटना नहीं है। अधिकांश राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है, जबकि कई अन्य राज्यों में अभी इस पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button