![e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b0e0a4b9e0a587 e0a4b8e0a580e0a4a1e0a580e0a48fe0a4b8 e0a4ace0a4bfe0a4aae0a4bfe0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a4b5 61b0fce13d65a](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482-e0a4b0e0a4b9e0a587-e0a4b8e0a580e0a4a1e0a580e0a48fe0a4b8-e0a4ace0a4bfe0a4aae0a4bfe0a4a8-e0a4b0e0a4bee0a4b5_61b0fce13d65a.jpeg)
आउटलुक ब्यूरो
तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुई सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन गया है। भारतीय वायुसेना की जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है।
इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इसमें थे। उन्होंने आज सुबह दिल्ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी। ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर,जिसमें सीडीएस जनरल विपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच आदेश दिया गया है।’