![e0a4a6e0a58be0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be e0a4aae0a581e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a48f e0a4aae0a4b0 e0a4a6e0a58c 61900a61610a3](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a4a6e0a58be0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be-e0a4aae0a581e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587-e0a495e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a48f-e0a4aae0a4b0-e0a4a6e0a58c_61900a61610a3.jpeg)
आउटलुक टीम
देश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतते हुए रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा थी, जिसकी जगह पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। अब रेल मंत्रालय द्वारा कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए रेगुलर ट्रेनों को फिर से चालू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों में 1,700 से अधिक ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दिया जाएगा।
जारी सर्कुलर में कहा गया है कि प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं। मतलब अभी तक जो स्पेशल किराया दिया जा रहा था, वो अब बदल जाएगा और फिर रेगुलर किराया देना पड़ेगा। इस सब के अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म कर दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि अब केवल रिजर्व और वेटिंग टिकल वालों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। जनरल क्लास वाली टिकट अब नहीं मिलने वाली। वहीं अब पहले से बुक हो चुकीं ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाएगा और कोई पैसा वापस भी नहीं होगा। इन नियामों के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा। नियमों के टूटने पर एक्शन भी लिया जाएगा।
बता दें कि 25 मार्च, 2020 को ट्रेन सर्विस को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। 166 साल में यह पहली बार हुआ था कि ट्रेनों का परिचालन थम गया था, लेकिन बाद में माल गाड़ी और फिर श्रमिक ट्रेनों को चलने की अनुमति दे दी गई थी। फिर बाद में स्पेशल ट्रेन चलाने का दौर शुरू किया और रेगुलर ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए। अब कोविड के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का दौर भी समाप्त कर दिया गया है। अब इसके लिए किराया भी पहले वाला ही देना पड़ेगा।