![e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1 e0a495e0a587e0a4b8e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 10 7 e0a4abe0a580 61d49538ce18f](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/e0a4a6e0a587e0a4b6-e0a4aee0a587e0a482-e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1-e0a495e0a587e0a4b8e0a58be0a482-e0a4aee0a587e0a482-10-7-e0a4abe0a580_61d49538ce18f.jpeg)
देश में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 37,379 नए मामले
आउटलुक टीम
देश में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार के साथ लगातार फैलता जा रहा है। एक दिन में कोविड-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई।
कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 हो गई है। इस बीच, वैक्सीनेशन तेज रफ्तार के साथ चल रही है। अब तक 146 करोड़ वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर अब 1892 हो गए हैं। हालांकि, 766 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बता दें कि एक दिन पहले, यानी सोमवार को कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 33 हजार 750 नए केस सामने आए थे जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया।
वहीं, देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। ये आंकड़ा 1800 के पार हो चुका है। हर रोज 200 से अधिक नए ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।