देश

देश में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़े, 24 घंटों में 585 मरीजों ने गंवाई जान; मिले 13,451 नए मामले

देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले, 585 ने गंवाई जान

आउटलुक टीम

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है। बीते 24 घंटों में 585 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 13 हजार 451 नए मामले मिले। नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 55 हजार 653 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 1 लाख 62 हजार 661 मरीजों का इलाज जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 62 हजार 661 है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले आए, 14,021 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,42,15,653
सक्रिय मामले: 1,62,661
कुल रिकवरी: 3,35,97,339
कुल मौतें: 4,55,653
कुल वैक्सीनेशन: 1,03,53,25,577
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं, जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button