![e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 29 e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a496e0a581e0a4b2e0a587e0a482 61a27ef5cc521](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a4aee0a587e0a482-29-e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0-e0a4b8e0a587-e0a496e0a581e0a4b2e0a587e0a482_61a27ef5cc521.jpeg)
दिल्ली में 29 नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने द्वीट कर दी जानकारीANI
आउटलुक टीम
दिल्ली में 29 नवंबर 2021 से सभी कक्षाओं के लिए फिर से स्कूल खुलेंग। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया था और बाद में इसे आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। कोर्ट से लेकर सरकार तक सभी ने दिल्ली-एनसीआर में स्कूल को बंद करने पर सहमति जताई थी। वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर कहा कि दिल्ली प्री-दिवाली स्थिति में पहुंच गई है। दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था जिसके बाद कई प्रतिबंध लगाए गए थे। अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार से फिर से खोलने की मंजूरी दी है।